Surprise Me!

Leh News: लद्दाख के उच्च पर्वतीय इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी | Jammu News

2022-09-26 1 Dailymotion

<br /><br />#lehnews #jammunews #snowfall<br /><br />लद्दाख के उच्च पर्वतीय इलाके जंस्कार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे लद्दाख के निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र लेह की ओर से लेह-मनाली रूट समेत ऊंचे दर्रों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही का अलर्ट जारी किया गया है। कारगिल के पेंजिला में कारगिल-जंस्कार सड़क बर्फ से ढक गई। इससे लद्दाख के निचले इलाकों में भी ठिठुरन हो गई। जंस्कार के कई अन्य इलाकों में हिमपात हुआ है। अगले 12 घंटे तक मौसम खराब रहने के आसार है, जिसमें उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। लेह-मनाली, खारदुंगला, चांगला दर्रों से यातायात पुलिस की सलाह पर ही आवाजाही करें। इसके अलावा लोगों को इस दौरान गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री साथ लेकर चलने को कहा गया है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon